परीक्षा आवेदन तथा शुल्क भरने के लिए डेस्क टॉप, लैप टॉप अथवा एंड्रॉयड मोबाइल फोन का उपयोग किया जा सकता है। परीक्षार्थी स्वयं आवेदन भरें, साइबर कैफे में न जाएँ।
आवेदन हेतु चरणबद्ध प्रक्रिया निम्नानुसार होगी
1. स्नातकोत्तर कक्षाओं के निम्नलिखित नियमित विद्यार्थियों के परीक्षा शुल्क को माफ करने का प्रावधान हैः
अ) अनाथ विद्यार्थी (माता, पिता दोनो के जीवित न होने स्थिति में)।
ब) माता या पिता की कोरोना से मृत्यु होने की स्थिति में।
स) विकलांग विद्यार्थी।
ऐसे विद्यार्थी आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ स्वशासी परीक्षा प्रकोष्ठ में आकर ऑफलाइन मोड द्वारा परीक्षा फॉर्म भरेंगे, तब उनका परीक्षा शुल्क माफ होगा। ऑनलाइन मोड में फॉर्म भरने पर उपर्युक्त परीक्षा शुल्क में माफी का प्रावधान नहीं होगा।
1. Click here to pay fees का बटन दबाएँ।
2. Credit / Debit Card/Net Banking/UPI के उपयुक्त विकल्प का चयन करें तथा फीस का भुगतान करें।
3. प्रक्रिया पूर्ण होने (Processing) की प्रतीक्षा करें। फीस प्रक्रिया (Fees Processing) के दौरान Refresh, Back बटन ना दबाएँ|
4. प्रक्रिया पूर्ण होने पर परीक्षार्थी का पूर्ण विवरण दिखाई देगा। प्रिंट आउट प्राप्त करने के लिए Print Application बटन दबाएँ।
5. परीक्षार्थी अपना परीक्षा प्रवेश-पत्र, परीक्षा के 10 दिवस पूर्व महाविद्यालय की वेबसाईट govtsciencecolleedurg.ac.in में जा कर के download admit card लिंक पर अपना
अनुक्रमांक अंकित कर प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते है
6. तत्काल प्रिंट न हो पाने की स्थिति में प्रिंट लेने के लिए आवेदक अपना दस अंकों का मोबाइल नंबर तथा उस मोबाइल में भेजे गए पासवर्ड की सहायता से Log In करें तथा प्रिंट निकाल लें।