शासकीय वी वाय टी स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग छत्तीसगढ़ में समस्त स्नातक प्रथम सेमेस्टर के पाठ्यक्रमों
में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं|
विद्यार्थी विभिन्न पाठ्यक्रमों में उपलब्ध सीट, फीस तथा प्रवेश नियमावली का विस्तृत विवरण, प्रोसपेक्टस मे अवलोकन कर प्रवेश फॉर्म भरें |
महाविद्यालय में 200 छात्रों एवं 50 छात्राओं की क्षमताओं के पृथक हॉस्टल है जिसका आबंटन कक्षावार और प्रावीण्यता के आधार पर प्रवेश के उपरांत किया जाता है|
प्रॉसपेक्टस पढ़ें
1. प्रत्येक वर्ग में पूर्णतः गुणानुक्रम के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा|
2. पात्रतानुसार विद्यार्थी महाविद्यालय में अपना प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए एक से अधिक संकायो / विषयों में आवेदन कर सकते है।
3. प्रत्येक कोर्स की अलग अलग मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी अतः आप एक ही यूजर आईडी से एक से अधिक कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
4. यूजर नेम और पासवर्ड को विद्यार्थी अपने पास संभाल कर रखें।यहं अति महत्वपूर्ण है।
5. विद्यार्थी चाहें तो स्वयं (मोबाईल या कंप्यूटर) से या साइबर कैफे से फॉर्म भरे।
6. किस कक्षा में प्रवेश लेना है एवं कौन सा विषय लेना है, फॉर्म भरने से पहले सुनिश्चित कर लें|
7. यह रजिस्ट्रेशन केवल 12 वी उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए है|
8. अपना स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज़ फोटो तथा हस्ताक्षर अवश्य रखें जिसकी साइज़ 50KB अथवा उससे कम होनी चाहिए|
9. प्रवेश के लिए सर्वप्रथम Student Registration बटन पर क्लिक करें एवं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें|
10. रजिस्ट्रेशन के पश्चात अपने मोबाइल नं. एवं पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें|
11. आवेदन पत्र में छात्र स्वयं का मोबाईल नंबर ही भरे। प्रवेश संबंधित समस्त जानकारी OTP आदि,उसी Registered मोबाईल नंबर पर ही प्रेषित की जायेगी।
12. आवेदन पत्र में विद्यार्थी स्वयं का ईमेल आईडी ही भरे।
13. गलत या अधूरी जानकारी पाए जाने पर विद्यार्थी का आवेदन किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकता है जिसकी जिम्मेदारी उनकी स्वयं की होगी ।
14. लॉग इन करने के पश्चात् Admission Application Form बटन पर क्लिक करें |
15. समस्त जानकारी ध्यान पूर्वक भरें, लाल तारांकित (*) प्रविष्टियाँ भरना अनिवार्य है।
16. फॉर्म भरने के पश्चात् Submit बटन पर क्लिक करें, Submit बटन पर क्लिक करने से पहले सभी जानकारी सही है यह सुनिश्चित कर लें|
17. प्रक्रिया पूर्ण होने पर परीक्षार्थी का पूर्ण विवरण दिखाई देगा। प्रिंट आउट प्राप्त करने के लिए Print Application बटन दबाएँ।
18. फॉर्म का प्रिंट लेकर अच्छी तरह अवलोकन कर ले और यदि कोई त्रुटि हो तो अपने यूजर नेम पासवर्ड का उपयोग करके फॉर्म भरने की अंतिम तिथि तक फॉर्म एडिट करके दुबारा प्रिंट ले लें।
19. छात्र/छात्राएं महाविद्यालय में हार्ड कापी जमा करने न आवें।स्वयं के पास रखें।
20. तय तिथि पर अस्थायी मेरिट सूची जारी होने पर जिन विद्यार्थियों के नाम हैं वे दिए गए समयावधि में आवेदन के प्रिन्ट(हार्ड कॉपी) एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करेंगे |
21. प्रवेश हेतु चयनित विद्यार्थी सत्यापन हेतु अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र (अपना और अभिभावक के घोषणा पत्र सहित) का प्रिंट समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं प्रत्येक की छाया प्रतिलिपि अवश्य लाए।
प्रवेश संबंधी कोई भी समस्या होने पर निम्न हेल्प डेस्क admission@govtsciencecollegedurg.ac.in में मेल करे या मोबाइल नंबर 9589346370 , 7869214627 .पर संपर्क कर सकते है।